काफ़ी या कॉफ़ी

‘काफ़ी’ शब्द का अर्थ है – प्रयाप्त और ‘काफ़ी’ का अर्थ होता है एक पेय पदार्थ। दोनों शब्दों की वर्तनी में केवल थोड़ा-सा अंतर होने से अर्थ बदल गया है।


क) बाल, बॉल


ख) हाल, हॉल


ग) चाक, चॉक


घ) काफी, कॉफ़ी


(क) बाल मलतब सिर पर उगने वाले बाल। जबकि बॉल का मतलब होता है खेलने वाली बॉल। जिसका इस्तेमाल क्रिकेट खेलने या फिर किसी और खेल को खेलने में किया जाता है।

(ख) हाल मतलब किसी का हाल चाल लेना यानी कि वह कैसा है यह पूछना है। जबकि हॉल मतलब एक ऐसी बड़ी जगह जहां पर कई लोग एक साथ आ सकते हैं।


(ग) चाक का मतलब कील पर घूमने वाला गोलाकर पत्थर जिस पर कुम्हार मिट्टी का बर्तन बनाता है। जबकि चॉक का मतलब स्कूल में ब्लैक बोर्ड या फिर स्लेट पर जिससे लिखा जाता है।


(घ) काफी का मतलब होता है बहुत। उदाहरण के तौर- आज तुम काफी अच्छे लग रहे हो। जबकि क़ॉफी एक पेय पदार्थ है।


1